- Get link
- X
- Other Apps
Rhinoceros "गैंडा "
Rhinoceros
गैंडा बहुत अजीबो गरीब जानवर है तथा इसकी बनावट तो उससे भी अजीब , हांथी के बाद दूसरा सबसे बड़ा जानवर होता है ! गैंडा ! ऐसा कहा गया है की पिछले 5000 सालों से गैंडा इस धरती पर है व इनकी 5 पांच प्रजातिया दुनिया मे पायी जाती है ! जिनमें तीन प्रजातियां एशिया मे पायी जाती है तथा 2 प्रजातियां अफ्रीका में पायी जाती है !
इनकी पांचो प्रजातियां कुछ इस तरह है -
1. काला गैंडा
2.भारतीय गैंडा
3.सुमन्त्रण गैंडा,
4.जावन गैंडा,
5.सफ़ेद गैंडा इत्त्यादि..
गैंडा एक शान्ति प्रिय जानवर है और अकेले रहना ही पसंद करता है, कुछ वैज्ञानिको के अनुसार गैंडा का इतिहास ,लगभग 5करोड़ साल पुराना है, गैंडे के शरीर की बनावट बहुत अचंभित करने वाली होती है इनके शरीर का पूरा भार इनके चारो पैरो पर टिका हुआ होता है गैंडे की शरीर की खाल बहुत मज़बूत होती है जो इसे कटीली झाड़ियों से तथा हर मौसम मे इसकी विभिन्न प्रकार से रक्षा करती है, गैंडे को पानी मे तैरना बहुत अच्छा लगता है , इसकी नज़र इतनी अच्छी तो नहीं होती है लेकिन इनकी सूंघने की छमता बहुत ज्यादा होती है! गैंडा ज्यादातर मानसून वाले छेत्रों तथा ज्यादा बरसात वाले जगहों पर रहना पसंद करते है ! गैंडे की सुनने , तथा सूंघने की शक्ति बहुत अधिक तथा देखने की शक्ति बहुत कम होती है ! एक गैंडे का शरीर बहुत भारी होता है ,, अपने इतने भारी शरीर के साथ भी गैंडा 45-50 किमी. की रफ्त्तार के साथ दौड़ सकता है !
गैंडे के झुंड को क्रेश कहते है , ये आपस मे ही बहुत लड़ाई करते है और तब तक लड़ते रहते है जबतक की इनकी मौत ना हो जाये !
एक मादा गैंडा का गर्भकाल लगभग 14-18 महीने तक का होता है, तथा हथिनी की तरह ये भी एक बार मे सिर्फ एक ही बच्चे को जन्म देती है, जन्म से कुछ दिनों तक बच्चे के सींग नहीं होते, तथा कुछ दिनों बाद ये अपने आप विकसित हो जाते है ! लगभग 40 दिनों के बाद इनके सिंग्घ निकल आते है , गैंडे का बच्चा लगभग एक साल तक दूध पीता है ! एक गैंडा घास फूस , तथा जंगली वनस्पति खाता है तथा कंदमूल फल भी इनको बहुत पसंद होते है !
एक गैंडे का वजन लगभग 2 से 2.50 टन होता है तथा कुछ गैंडे तो लगभग 3.50 टन के भी होते है, कहने को तो गैंडे की त्वचा बहुत मज़बूत होती है लेकिन बहुत ही सेंसिटिव होती है इसी लिए गैड़ा गर्मियों के मौसम मे ज्यादातर कीचड़ मे लेटे रहते है जिससे की ये धूप से बचे रहे ! सफ़ेद गैंडे अफ्रीका मे पाए जाते है लेकिन ये पूरी तरह सफ़ेद ना होकर भूरे होते है !गैंडा 11 फिट लम्बा तथा 6 फिट ऊँचा जानवर होता है, गैंडे की उम्र लगभग 50 वर्ष मानी गयी है !
भारतीय गैंडे की खाल गुलाबी मोटी सिलवटों वाली होती है, इसके ऊपरी पैर और कंधे मस्से जैसे थक्को से धके होते है इनके शरीर मे बाल बहुत ही काम पाए जाते है, इनकी सिंग्घ लगभग 9.8 इंच की होती है ! हम कह सकते है की गैंडा भारत के लिए एक वरदान से कम नहीं है !!
इनकी पांचो प्रजातियां कुछ इस तरह है -
1. काला गैंडा
2.भारतीय गैंडा
3.सुमन्त्रण गैंडा,
4.जावन गैंडा,
5.सफ़ेद गैंडा इत्त्यादि..
मित्रों को शेयर करें |
Rhinoceros |
भारतीय गैंडा |
एक मादा गैंडा का गर्भकाल लगभग 14-18 महीने तक का होता है, तथा हथिनी की तरह ये भी एक बार मे सिर्फ एक ही बच्चे को जन्म देती है, जन्म से कुछ दिनों तक बच्चे के सींग नहीं होते, तथा कुछ दिनों बाद ये अपने आप विकसित हो जाते है ! लगभग 40 दिनों के बाद इनके सिंग्घ निकल आते है , गैंडे का बच्चा लगभग एक साल तक दूध पीता है ! एक गैंडा घास फूस , तथा जंगली वनस्पति खाता है तथा कंदमूल फल भी इनको बहुत पसंद होते है !
Rhinoceros |
भारतीय गैंडे की खाल गुलाबी मोटी सिलवटों वाली होती है, इसके ऊपरी पैर और कंधे मस्से जैसे थक्को से धके होते है इनके शरीर मे बाल बहुत ही काम पाए जाते है, इनकी सिंग्घ लगभग 9.8 इंच की होती है ! हम कह सकते है की गैंडा भारत के लिए एक वरदान से कम नहीं है !!
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Very nice
ReplyDelete